Home / Odisha / कोरोना रोगियों की मदद के लिए नोबल कॉज़ ग्रुप आगे आया, ब्रह्मपुर नगर निगम से हाथ मिलाया

कोरोना रोगियों की मदद के लिए नोबल कॉज़ ग्रुप आगे आया, ब्रह्मपुर नगर निगम से हाथ मिलाया

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर नगर निगम में कोरोना रोगियों की मदद के लिए नोबल कॉज़ ग्रुप सामने आया है. इसके लिए इस ग्रुप ने ब्रह्मपुर नगर निगम से हाथ मिलाया है, ताकि कोरोना संक्रमित परिवार की मदद की जा सके. समूह के कुछ सदस्य टीम का नेतृत्व करते हैं और रोगी की बेहतरीन सेवा गतिविधियों की योजना बनाते हैं.

इस ग्रुप के सदस्य बिरजा पात्र, मितेन भुइयां समूह के सक्रिय सदस्य हैं, जो हमेशा समूह के फ्रंट योद्धा के रूप में काम करते हैं, जबकि विश्वररंजन पटनायक, इदरीश सतार, राजेश साहू और अशोक लोहिया समूह की मदद के साथ-साथ वित्तिय आवश्यकों की व्यवस्था करते हैं.

इस समूह ने अब तक 40 से अधिक ऑक्सिमीटर कई कोविद केयर अस्पतालों बांट चुके हैं. इसके साथ-साथ कोविद केयर सेंटर में 30 नये फ्लो मीटर, मरम्मतयुक्त 40 फ्लो मीटर को प्रदान कर चुके हैं. इस ग्रुप के सदस्य प्रतिदिन 200 पैकेट पका हुआ भोजन एमकेसीजी कैसुलुटी और पुराने बस स्टैंड में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. इस समूह के सदस्यों ने एमकेसीजी में टेंट चेयर की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन की मदद की.

इसके साथ ही सभी कोविद अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, अटेंडर बॉय, सुरक्षा गार्ड को प्रोत्साहित करते हुए मास्क, सेनिटाइज़र, फेस शील्ड आदि उपहार के रूप में प्रदान कर रहा है. यहां तक कि कुछ समय में एक हजार स्वीपर को मास्क और सोनिटाइज़र भी वितरित प्रदान किया.

इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ऑक्सीमीटर, सेनिटाइजर, मास्क दिया जा रहा है. साथ ही जरूरतमंद मरीजों के लिए उनके दरवाजे पर ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करने का भी प्रयास कर रहे हैं. डॉक्टरों का पैनल ऑनलाइन परामर्श और दवा लिख ​कर चौबीसों घंटे सेवा दे रहा है. इस समूह ने नई सेवाओं के तहत ब्रह्मपुर के जरूरतमंद लोगों को लगभग 2000 दिन तक का राशन वितरित कर रहा है.

 

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *