भुवनेश्वर- भुवनेश्वर के स्वामी विवेकानंद मार्ग पर उनकी प्रतिमूर्ति न होने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने असंतोष व्यक्त करते हुए वहां पर प्रतिमूर्ति स्थापित करने की मांग की है। इसे प्रशासन को अवगत कराने के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर स्वामी विवेकानंद की एक फोटो रखकर इस पर माल्य़ार्पण किया। इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग संयोजक विभुति भूषण महापात्र ने कहा कि देश का युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेता है। यही कारण है कि उनकी जयंती को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि भुवनेश्वर महानगर में स्वामी विवेकानंद के नाम पर मार्ग तो नामित है, लेकिन वहां उनकी प्रतिमूर्ति नहीं है। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग के चौक पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमूर्ति स्थापित किया जाए, ताकि देश के छात्र व युवाओं को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर विहिप के कार्यकर्ताओं स्वामी विवेकानंद का फोटो लगाकर वहां माल्यार्पण किया है। उन्हेंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांग को मानेगी तथा यहां पर स्वामी विवेकानंद की एक भव्य प्रतिमूर्ति लगायी जाएगी। इस कार्यक्रम में विहिप के महानगर गोरक्षा प्रमुख नारायण त्रिपाठी, महानगर सह सचिव शुभ्रांशु शेखर सतपथी, महानगर सामाजिक समसरता प्रमुख हर प्रसाद मिश्र व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …