हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना नये 11099 पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिले में सर्वाधिक मामले 1460 पाये गये हैं. इसके बाद सुंदरगढ़ और कटक में सर्वाधिक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये कुल पाजिटिव 11099 मामलों में से संगरोध केंद्र से 6214 तथा स्थानीय संक्रमण के 4885 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 552, बालेश्वर जिले में 408, बरगढ़ जिले में 339, भद्रक जिले में 431, बलांगीर जिले में 288, बौध जिले में 213, कटक जिले में 867, देवगढ़ जिले में 107, ढेंकानाल जिले में 162, गजपति जिले में 82, गंजाम जिले में 196, जगतसिंहपुर जिले में 302, जाजपुर जिले में 378, झारसुगुड़ा जिले में 307, कलाहांडी जिले में 299, कंधमाल जिले में 88, केंद्रापड़ा जिले में 156, केंदुझर जिले में 165, खुर्दा जिले में 1460, कोरापुट जिले में 280, मालकानगिरि जिले में 102, मयूरभंज जिले में 507, नवरंगपुर जिले में 351, नयागढ़ जिले में 277, नुआपड़ा जिले में 232, पुरी जिले में 356, रायगड़ा जिले में 170, संबलपुर जिले में 547, सोनपुर जिले में 252, सुंदरगढ़ जिले में 983 तथा स्टेट पूल में 242 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 10242
अब तक कुल परीक्षण 11058386
अब तक कुल पाजिटिव 644401
अब तक कुल स्वस्थ हुए 536595
अब तक कुल सक्रिय मामले 105375