अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग सप्ताहः2021 के अंतिम दिन 17 मई को महेन्द्र कुमार गुप्ता, सीएमडी, गुप्ता पावर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग के साथ-साथ कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत को आर्ट आफ गिविंग के 500 टी-शर्ट तैयार कर प्रदान किया. यह टी-शर्ट अशोक पाण्डेय के माध्यम से उन्हें सौंपा गया. महेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रोफेसर अच्युत सामंत के कार्यों की सराहना की.
साथ ही कहा कि उनके द्वारा 1992-93 में स्थापित कीट-कीस संस्थाएं आज ओडिशा की वास्तविक पहचान बन चुकी हैं. प्रोफेसर अच्युत सामंत के आर्ट आफ गिविंग से मैं काफी प्रभावित हूं. इसीलिए 2018 में भी आर्ट आफ गिविंग के कुल तीन हजार टी-शर्ट तैयार कर उन्हें सौंपा था. उस समय मैंने कुल लगभग पांच हजार लोगों के लिए अपनी ओर से भोजन की व्यवस्था भी की थी. प्रोफेसर अच्युत सामंत को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने 2021 अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग सप्ताह के सफल आयोजन के माध्यम से पूरे विश्व को प्यार-मोहब्बत और अपनी-अपनी मां के आदर करने तथा उसकी सेवा का पावन संदेश दिया.