-
मृतकों में झारपड़ा जेल का एक कैदी भी शामिल
भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक कैदी समेत तीन रोगियों की मौत हो गयी है और 1353 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. बीते 24 घंटे के दौरान 938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी में पाये गये कुल पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 218 तथा स्थानीय संक्रमण 1135 मामले शामिल हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अब कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61634 हो चुकी है, जबकि अब तक 49224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 293 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में अब भी 12906 मामले सक्रिय हैं. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 29 वर्षीय महिला की मौत हुई है. इधर, आज भुवनेश्वर के झारपड़ा स्थित जेल में एक विचाराधीन कैदी की कोरोना से मौत हो गई है. जेल डीआईजी शुभकांत मिश्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम त्रिपति मोहंती है. नशा कारोबार के संबंधी एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसे पहले भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल व बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. वह मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीड़ित था.