भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. राज्य में 10982 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें संगरोध केंद्र से 6149 तथा स्थानीय संक्रमण के 4833 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 539, बालेश्वर जिले में 303, बरगढ़ जिले में 431, भद्रक जिले में 231, बलांगीर जिले में 426, बौध जिले में 180, कटक जिले में 885, देवगढ़ जिले में 127, ढेंकानाल जिले में 189, गजपति जिले में 111, गंजाम जिले में 177, जगतसिंहपुर जिले में 232, जाजपुर जिले में 349, झारसुगुड़ा जिले में 380, कलाहांडी जिले में 370, कंधमाल जिले में 134, केंद्रापड़ा जिले में 141, केंदुझर जिले में 253, खुर्दा जिले में 1539, कोरापुट जिले में 195, मालकानगिरि जिले में 71, मयूरभंज जिले में 239, नवरंगपुर जिले में 335, नयागढ़ जिले में 192, नुआपड़ा जिले में 378, पुरी जिले में 398, रायगड़ा जिले में 212, संबलपुर जिले में 454, सोनपुर जिले में 215, सुंदरगढ़ जिले में 964 तथा स्टेट पूल में 332 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 7564
- अब तक कुल परीक्षण – 10661647
- अब तक कुल पाजिटिव – 565648
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 465133
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 98230