-
कटक और भुवनेश्वर में कच्चे मकानों और झुग्गियों को पहुंचा नुकसान
-
काफी संख्या में पेड़-पौधे उखड़े, बारिश से निचले इलाके हुए जलमग्न
-
कटक में विस्थापित गरीबों का टेंट उखड़ा, कई बच्चे घायल, पुलिस के साथ झपड़
भुवनेश्वर/कटक. भीषण गर्मी के बीच आज ओडिशा में मौसम ने करवट लेते हुए चंद मिनटों में तबाही मचा डाली. बिजली गिरने से बलांगीर में दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि राजधानी भुवनेश्वर, कटक समेत राज्य के कई हिस्सों में पेड़-पौधों के उखड़ने की सूचना है. अचानक हुई भारी बारिश के कारण राजधानी भुवनेश्वर और कटक समेत कई अन्य जिलों के निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली. कटक के नुआपड़ा बालिसाही क्षेत्र में कई बच्चों के घायल होने की खबर है. वे अस्थायी टेंट में रहते थे. मंगलवार को बदले मौसम के कारण शहर में काफी नुकसान की खबर है. बताया गया है कि मालगोदाम इलाके की बेहरासाही में बेदखल अभियान के बाद कटक नगर निगम (सीएमसी) द्वारा बालिसाही में झुग्गियों में अस्थायी टेंटों में इनके पुनर्वास की व्यवस्था की गयी थी. तेज हवा के झोंके के कारण उनके अस्थायी टेंट उखड़ गये और उनका सामान क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान कुछ बच्चों के टेंट में फंसने के बाद घटनास्थल पर तनाव बढ़ गया. घायलों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पीड़ित ने मीडिया को बताया कि हम बहुत ही दयनीय जीवन जी रहे हैं. हमारे पास खाने के लिए भोजन नहीं है, जबकि हमारे बच्चे उच्च बुखार और उल्टी से पीड़ित हैं. इसी तरह से एक अन्य पीड़ित ने कहा कि हम भोजन और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. न ही हमें कोई दवा मिल रही है. हम में से कई बुखार से पीड़ित हैं और अब मौसम ने परेशानी को दोगुना कर दिया है. इस घटना की जानकारी होने पर मधुपाटना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प होने की सूचना है.
इधर, पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हम उनकी समस्याओं का पता लगाने की कोशिश करेंगे और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
कटक नगर निगम आयुक्त ने कहा कि हालात से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. टेंट क्षतिग्रस्त होने के बाद हमें मौके पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे थे. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ कर्मचारियों की पिटाई की, जिन्हें उन्हें खाना उपलब्ध कराने के लिए तैनात किया गया था.
दोपहर 12 बजे मौसम में अचानक बदलाव
कटक, भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे के आसपास मौसम में अचानक बदलाव हुआ. लगभग कुछ समय के लिए ट्विन सिटी में अंधेरा छा गया था. राज्य के अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई.
60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, वहीं खबर है कि हवा की गति लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रही. तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की सूचना है. कई स्थानों पर पेड़ टूट गये हैं.
सड़कों पर टूटकर गिरे पेड़, घुटने भर लगी पानी
कटक में मंगलवार को 12 बजे से शुरू हुई बारिश एवं तूफान ने कटक में हड़कंप मचा दिया. जोर-जोर से बहती हुई हवा ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरियर को उड़ाकर सड़कों पर गिरा दिया. सीडीए एवं बाहरी रिंग रोड के कई जगहों पर बारिश एवं तूफान के कारण पेड़ की टहनियां टूटकर गिरकर पड़ी. इससे आवाजाही करने वाले वाहनों पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश के कारण कटक के कई इलाकों में घुटनों भर पानी लग गई. हालांकि लॉकडाउन होने के कारण इसका लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 12 बजे तक आवश्यक सामानों की वस्तुओं के लिए खुली हुई दुकान बंद हो चुकी थी. जिस कारण सड़कों पर आवागमन कम रहा. कटक के नंदीसाही, भगतपुर, बंगाली साही गोपालजी लेन, सीडीए सेक्टर 6 एवं कटक के निचले इलाकों में सड़कों पर कई घंटे तक पानी लगा हुआ रहा. बारिश एवं तूफान होने के कारण बिजली सेवा भी कई घंटों तक बाधित रही.
तेज हवा के कारण श्री जगन्नाथ मंदिर का ध्वज उड़ा
काफी तेज हवा के कारण पुरी में श्रीमंदिर के पवित्र पतितपावन ध्वज भी उड़ गया. साथ ही भारी बारिश के कारण धार्मिक नगरी जलमग्न हो गयी. बड़दांड पर पानी भर गया. इसके साथ-साथ आसपास के गांवों में पेड़ों के उखड़ने की सूचना है.
राजधानी भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से काफी नुकसान की खबर है. कई निचले इलाकों में जल जमाव देखा गया. सतह की तेज हवा के प्रभाव में कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं.
बलांगीर में दो की मौत
तेज आंधी के कारण में कई घरों की छत की चादरें उड़ गईं. बलांगीर जिले के सदर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बाराकनी गांव में दो महिलाओं की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी है और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब वे गांव में पास के जलाशय में स्नान कर रहे थे. इसी तरह जिले के पाटनागढ़ में बिजली गिरने से एक केंदुपत्ता गोदाम भी जलकर राख हो गया.
फसलों का काफी नुकसान
बरगढ़ जिले में आज तड़के लगभग 6 बजे आई आंधी के कारण के कई हिस्सों में खेतों की ज़मीनों पर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. बौध और सोनपुर जिलों में भी तेज हवाओं और बारिश ने खड़ी सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.