भुवनेश्वर. ओडिशा के गहिरमाथा समुद्र तट पर लुप्तप्राय ओलिव रिडले प्रजाति कछुओं का कुनबा बढ़ने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विट कर कहा है कि खुशी की बात है कि इस साल 1.48 करोड़ से अधिक ओलिव रिडले प्रजाति कछुओं के बच्चे निकल आए हैं. लुप्तप्राय प्रजातियों के घोंसले की रक्षा करने के लिए सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं. उल्लेखनीय है कि भितरकनिका मैंग्रोव (वन्यजीव) के प्रभागीय वन अधिकारी रंजन दास ने कल बताया कि इस मानव रहित गहिरामाथा समुद्र तट पर गुरुवार तक कुल 1.48 करोड़ बच्चे अंडे से निकल चुके हैं. उन्होंने कहा कि कछुओं का जन्म 25 अप्रैल से शुरू हुआ था और वार्षिक कार्यक्रम अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. नवजात शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि घोंसले से बाहर निकलने के बाद बच्चों को समुद्र तट की ओर अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक घंटे के लिए समुद्र तट पर देखा जा सकता है. गहिरामाथा समुद्र तट को व्यापक रूप से इन लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा घोंसला बनाने वाला मैदान माना जाता है. इस साल लगभग 3.49 लाख महिला कछुओं ने सामूहिक घोंसला बनाया था.