अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
प्रोफेसर अच्युत सामंत को सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय से मानद डाक्टरेट की डिग्री मिली है. सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय ने अपने 5वें दीक्षांत समारोह में शिक्षाविद् सामंत को उनकी निःस्वार्थ सामाजिक तथा असाधारण शैक्षिक पहल को देखते हुए उन्हें मानद डाक्टरेट की डिग्री प्रदान की. गौरतलब है कि कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत को इस मानद डाक्टरेट की डिग्री समेत देश-विदेश के अनेक नामी विश्वविद्यालयों से कुल 46 मानद डाक्टरेट की डिग्री प्राप्त हो चुकी है. सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के आयोजित वर्चुवल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, दुग्ध, मत्स्यपालन, सूक्ष्म, लघु तथा मझोले उद्योग मंत्री प्रताप षाड़ंगी तथा सम्मानित अतिथि के रुप में सिक्किम राज्य सरकार के खेल, युवा कल्याण, शिक्षा, भूराजस्व तथा आपदाप्रबंधन मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, सिक्किम राज्य सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जीपी उपाध्याय, सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के चेयरमैन हेमंत कुमार गोयल तथा कुलपति सय्यद समिमुल हसन आदि उपस्थित थे. सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के प्रति अपने आभार प्रदर्शन में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विश्वविद्यालय ने उनकी लगभग 30 सालों की निःस्वार्थ सामाजिक तथा शैक्षिक असाधारण सेवाओं के लिए उन्हें आज मानद डाक्टरेट की डिग्री प्रदान की. इसके लिए हम हार्दिक आभार प्रकट करते हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि वे अपने युवाओं को दया, सहानुभूति और निःस्वार्थ सामाजिक सेवा का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दें, जिससे कि युवावर्ग जब अपने कर्मक्षेत्र में उतरें तो वे भारत के एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने आपको निःस्वार्थ समाजसेवा में भी लगाएं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

