
संबलपुर। जालान स्टेट में जारी श्रीराम कथा के चौथी संध्या परम पूज्य साध्वी ऋतंभरा ने अपने शुभ मुख से श्रीराम की बाल लीला एवं सीता स्वयंबर प्रसंग पर प्रवचन दिया। श्रीराम के बाल लीला एवं सीता स्वयंबर की गाथा सुनकर उपस्थित दर्शक काफी उत्साहित हो उठे। जय श्री राम के नारों से पूरा जालान स्टेट गुंजायमान हो गया। रामकथा को लेकर दर्शकों के उत्साह को देखकर साध्वी ऋतंभरा भी काफी उत्साहित होती नजर आई। श्रद्धालुओं की जयकारे के शोर में भी उन्होंने राम-सीता विवाह के उस अनोखे पल को उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाना आरंभ किया। प्रत्येक शाम की तरह आयोजन की चौथी शाम भी जालान स्टेट में रामभक्तों की अपरंपार भीड़ जमा हुई। श्री हरि सत्संग समिति एवं एकल अभियान के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हर समय तत्पर दिखे। चौथी शाम भी जालान एस्टेट में रामभक्तों की अच्छी-खासी भीड़ उपस्थित रही।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
