भुवनेश्वर. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए आरसीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गयी है. कोविद-19 मामलों को रोकने और संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरसीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.
इस नये आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में कहीं से भी जाने वाले अन्य राज्यों के ट्रेन यात्रियों के पास आरटीसीपीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. मूल स्टेशनों से ट्रेन के प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर टेस्ट किया जाना चाहिए था.
इस आदेश को देखते हुए पश्चिम बंगाल के किसी भी स्थान पर जाने वाले ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार के यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन में सवार होने के 72 घंटे के भीतर आरटीसीपीआर निगेटिव रिपोर्ट लाएं.
पुरी, भुवनेश्वर और संबलपुर से पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को आरटीपीआर नकारात्मक रिपोर्ट लाना होगा, ताकि महामारी की स्थिति में परेशानी मुक्त यात्रा कर सकें. उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार पहले ही ऐसा कदम उठा चुकी है.