-
राज्य में सक्रिय मामला 81 हजार के ऊपर पहुंचा
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण एक फिर 10 हजार की सीमा को लांघ गया है. खुर्दा, सुंदरगढ़ तथा कटक जिलों में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 10521 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 5945 तथा स्थानीय संक्रमण के 4576 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 388, बालेश्वर जिले में 97, बरगढ़ जिले में 543, भद्रक जिले में 158, बलांगीर जिले में 314, बौध जिले में 250, कटक जिले में 963, देवगढ़ जिले में 88, ढेंकानाल जिले में 88, गजपति जिले में 113, गंजाम जिले में 196, जगतसिंहपुर जिले में 217, जाजपुर जिले में 373, झारसुगुड़ा जिले में 314, कलाहांडी जिले में 571, कंधमाल जिले में 72, केंद्रापड़ा जिले में 121, केंदुझर जिले में 194, खुर्दा जिले में 1477, कोरापुट जिले में 182, मालकानगिरि जिले में 83, मयूरभंज जिले में 288, नवरंगपुर जिले में 404, नयागढ़ जिले में 224, नुआपड़ा जिले में 304, पुरी जिले में 319, रायगड़ा जिले में 140, संबलपुर जिले में 460, सोनपुर जिले में 112, सुंदरगढ़ जिले में 1186, स्टेट पूल में 282 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 6176
अब तक कुल परीक्षण – 10367418
अब तक कुल पाजिटिव – 500162
अब तक कुल स्वस्थ हुए 416403
अब तक कुल मौत – 2,121
अब तक कुल सक्रिय मामले – 81585