-
जगह-जगह पर चेकिंग जारी, आने-जाने वालों को दिखाना पड़ा कार्ड
-
कोविद गाइडलाइन को नहीं मानने वालों पर की जाएगी कार्रवाई – डीसीपी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कोरोना महामारी में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार से 14 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो गया है. हालांकि अति आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही टीकाकरण भी जारी रहेगा. सब्जी वगैरह खरीदने के लिए दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. लोग पैदल जाकर आवश्यकताओं की सामान की खरीदारी करेंगे. लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सेवाएं भी जारी रहेंगी. लॉकडाउन के पहले दिन कटक के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग जारी रही. आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखते हुए पुलिस द्वारा वाहनों की जांच-पड़ताल की गई. आने जाने वाले व्यक्ति अपनी अपनी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही पुलिस वाले उन व्यक्तियों को छोड़ रहे थे.
साथ में कई जगहों पर बैरियर लगाया गया था. हालांकि सुबह 6 बजे से 2 बजे तक सड़कों पर वाहनों का आना जाना लगा रहा. जिस कारण लॉकडाउन की स्थिति कुछ खास नहीं लग रही थी, लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान सभी बंद पाए गये. लॉकडाउन के दौरान कटक डीसीपी प्रत्येक सिंह गस्त करते हुए पाए गए एवं उन्होंने मीडिया को बताया कि जो व्यक्ति या दुकानदार कोविद गाइडलाइन को फॉलो नहीं करेगा, तो व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी और कहा कि 14 दिनों का लॉकडाउन का पालन कटक की जनता करे तभी इस महामारी से निजात मिल सकती है. पुरीघाट पुलिस स्टेशन के बाहर रिंग रोड पर पुरीघाट थाना अधिकारी रश्मि रंजन साहू खुद दल बल के साथ चेकिंग करते हुए देखे गए. उन्होंने आने जाने वाले सभी वाहन चालकों का हेलमेट के साथ-साथ कंपनी एवं फैक्ट्री द्वारा जारी पास को भी जांचा एवं फालतू आने जाने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए चेतावनी देते हुए घर से नहीं निकलने की सलाह दी.