भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हिंसा के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान के अनुसार ओडिशा में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उपवास व प्रतीकात्मक धरना दिया.
केन्द्रीय़ मंत्री प्रताप षड़ंगी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व हिंसा के खिलाफ बालेश्वर में धरना दिया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके परिवार के लोगों के प्रति निरंतर हिंसा हो रही है. इस तरह से कृत्य से ममता बनर्जी ने लोकतंत्र की हत्या की है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि ममता बनर्जी आगामी दिनों में राज्य में किस तरह का शासन देने जा रही हैं. देश में किसी भी हिस्से में इस तरह की हिंसा की कल्पना नहीं की जा सकती. जैसा बंगाल में हो रहा है. इसी कारण भाजपा के कार्यकर्ता पूरे देश में इसके खिलाफ उपवास व धरना दे रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता ने मंडल स्तर पर धरना दिया. आज अधिकांश मंडलों में वर्चुअल तरीके से धरना दिया गया. कुछ मंडलों में गुरुवार को भी धरना दिया जाएगा.