-
सुबह छह से 12 बजे तक खुलेंगी अत्यावश्यक सामग्री की दुकानें, टीकाकरण जारी रहेगा
भुवनेश्वर. कोविद के मामले लगातार बढ़ने के कारण राज्य में बुधवार से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा. इस दौरान स्वास्थ्य व जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी. घर से पांच सौ मीटर की अवधि में लोग पैदल चल कर अत्यावश्यक सामग्री खरीद सकेंगे. लाकडाउन की अवधि में शनिवार व रविवार का शटडाउन भी जारी रहेगा.
लॉकडाउन के समय टीकाकरण जारी रहेगा तथा लोग कोविद परीक्षण के लिए जा सकेंगे. अस्पताल क्लिनिक, नर्सिंग होम, टेली मेडिसिन की सेवाएं जारी रहेंगी. रविवार के अलावा अन्य समस्त दिनों में टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी.
बैंक व एटीएम सेवा जारी रहेगी. होटल या रेस्टूरेंट में लोग बैठकर नहीं खा सकेंगे. वे पार्सल लेकर जा सकते हैं. आनलाइन डिलेवरी व होम डिलेवरी को अनुमति दी गई है. सुबह पांच से आठ बजे तक अखबार बांटा जा सकेगा. पेट्रोल पंप व ईंधन गैस आपूर्ति जारी रहेगी. इलेक्ट्रिशियन, पाइप मिस्त्री अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे.
यात्रीवाही बस के चलने पर रोक रहेगी. शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. आटो रिक्शा, कैव पर प्रतिबंध रहेगा. सिनेमा हाल, माल, जिम आदि बंद रहेंगे.