भुवनेश्वर। कोविद संक्रमण में कम मांग को देखते हुए रेलवे की तरफ से 5 जोड़ी ट्रेन की सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। पूर्वतट रेलवे (पूतरे) जोन से विभिन्न स्थान को जाने वाली पांच विशेष ट्रेन की सेवाओं को रद्द किया गया है। इसमें 08417-08418 पुरी-गुणुपुर विशेष ट्रेन को 5 तारीख से रद्द किया गया है। 08303-08304 सम्बलपुर-पुरी-सम्बलपुर विशेष ट्रेन की सेवा को 5 मई से रद्द कर दिया गया है। 08425-08426 पुरी-दुर्ग-पुरी विशेष ट्रेन की सेव 5 मई से रद्द रहेगी। उसी तरह से इंदौर-पुरी-इंदौर विशेष ट्रेन की सेवा 6 मई से रद्द रहेगी। इस संदर्भ पर्वतट रेलवे की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। हालांकि सिकंदराबाद एवं गुवाहाटी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने के लिए पूर्वतट रेलवे ने निर्णय लिया है। 08030-07029 सिकंदराबाद-गुवाहाटी-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से 9 मई से 30 मई तक प्रत्येक रविवार पूर्वाह्न 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी। लौटते समय गुवाहाटी से 12 मई से 2 जून तक प्रत्येक बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …