-
ओडिशा में तीन मई तक कुल लगभग 59 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लिया
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
ओडिशा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेरटरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पीके महापात्र ने बताया कि ओडिशा में तीन मई तक कुल लगभग 59 लाख लोगों ने ओडिशा में कोरोना का टीका लिया है. भारत सरकार द्वारा प्रदेश में कोविशिल्ड टीका की आपूर्ति में कमी के चलते टीकाकरण के अलग-अलग तीन चरणों की रफ्तार में कमी आई है. वहीं 45साल से अधिक उम्र के लोगों को जिन्हें टीके की दूसरी डोज लेनी है वे भी 04 मई को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सिन टीका के अभाव में निराश नजर आये. ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तीब्र गति से बढ़ रही है तथा आनेवाली पांच से 19 मई तक ओडिशा में सम्पूर्ण लॉकडाऊन होने जा रहा है. ऐसे में 04 मई को भुवनेश्वर की हालत यह रही कि लोग सुबह से लेकर शाम तक कोरोना टीका लगवाने के लिए पूरे दिन सरकारी तथा निजी अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनमें से अधिकांश को निराश होकर ही घर वापस लौटना पड़ा. वहीं गौरव चावला, चेयरमैन, यंग इण्डियन-सीआईआई ने बताया कि आज उनके द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर अभियान के पहले दिन कुल लगभग 200 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया जो काफी संतोषप्रद संख्या रही. गौरव चावला के अनुसार उनकी संस्था भुवनेश्वर में उनकी संस्था से युवा-युवतियों के हेल्थ से लेकर सभी प्रकार के विकास का पूरा-पूरा खयाल रखती है. वे चेयरमैन के नाते सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन में पूरी प्लानिंग के साथ अपने सभी सहयोगियों को लेकर काम करते हें और आज की कोरोना टीकाकरण अभियान की कामयाबी भी उसी प्लानिंग और मैनेजमेंट का प्रतिफल है.