-
मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें सौंपा चौक
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
कोरोना महामारी ने न सिर्फ ओडिशा बल्कि पूरे देश एवं दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस महामारी से छोटे से लेकर बड़े तक हर वर्ग के लोग परेशान है। ऐसे समय में ओडिशा सरकार ने इस महामारी से अपने लोगों को बचाने के लिए मुफ्त कोरोना टीका से लेकर गरीब एवं असहाय लोगों की हर सम्भव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महामारी से निपटने में प्रत्यके समर्थवान व्यक्ति से सरकार की हर स्तर पर मदद करने के लिए आह्वान किया हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद कई लोगों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इसी के तहत विशिष्ट समाजसेवी तथा श्रीमार्बल के मुखिया लालचन्द मोहता ने मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र से मुलाकात कर मुख्यमंत्री (कोविद-19) राहत कोष में 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है। मोहता के साथ युवा सामाजिक कार्यकर्ता तथा राजस्थान सेवा संस्थान के सदस्य नवरतन बोथरा भी उपस्थित थे।
मोहता ने कहा है कि ओडिशा सरकार बहुत ही व्यवस्थित ढंग से कोरोना महामारी से निपट रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका लगवा रहे हैं। ऐसे में एक सामाजिक कर्मी एवं समाज से जुड़े होने के नाते हमारा भी फर्ज बनता है कि हमसे जो भी सम्भव हो सके इस आपदा की घड़ी में सरकार की मदद करें। इसी के तहत हमने मुख्य सचिव से मुलाकात कर 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। मोहता ने बताया कि पिछले लाक डाउन के समय हम लोगों ने राजस्थान सेवा संस्थान के तहत 82 हजार 180 लोगों को मुफ्त में शुद्ध शाकाहारी भोजन, राशन, पानी एवं विभिन्न सामग्री वितरित की थी। जरूरत पड़ने पर आगे भी हमारे सेवा कार्य पुन: शुरू किए जाएंगे।
वहीं मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र ने मोहता के इस योगदान की तारीफ करते हुए प्रदेश के सभी सक्षम लोगो से निवेदन किया कि आज इस मुश्किल घड़ी में सब को सेवा का कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान सेवा संस्थान के द्वारा पिछले वर्ष लॉकडाउन में किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थानी लोग जब भी मौका मिलता है हर समय आगे आकर सेवा के कार्यों में लग जाते है। राजस्थान सेवा संस्थान पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को एवं जो संक्रमित परिवार किसी कारण वश घर में खाना नही बना सकते उनके लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन इंडिया केयर की मदद से उनके घर पर पहुंचा रहा है।