-
सरकारी अस्पतालों में दिया जाएगा दूसरा डोज
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
ओडिशा प्रदेश में 5 मई से लाकडाउन लगाया जा रहा है। इससे पहले शनिवार एवं रविवार को जारी शटडाउन को भी जारी रखा जाएगा। लाकडाउन एवं शट डाउन (रविवार को छोड़कर) अन्य सभी दिन टीकाकरण प्रक्रिया जारी रखने की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है। सोमवार से लेकर शनिवार तक कोरोना टीका उपलब्धता को देखकर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। केवल सेनिटाइज के लिए रविवार को टीकाकरण प्रक्रिया बंद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त कुमार महपात्र ने इस संबन्ध में सभी जिलाधीश, नगर निगम एवं सीडीएमओ को पत्र लिखा है।
राज्य में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 14 दिवसीय लाकडाउन की घोषणा की है। राज्य में टीकाकरण बाधित ना हो, इसके लिए राज्य सरकार इसे पहले की तरह जारी रखने को निर्णय लिया है। स्वास्थ्य कर्मचारी, कोरोना योद्धा, 45 सल से अधिक एवं 18 साल से 44 साल तक के जो लोग टीका लेंगे, वे अपनी गाड़ी से जाकर टीका ले सकेंगे। दूसरा डोज टीका लेने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका प्रदान किया जाएगा। उन्हें टेलीफोन के जरिए संपर्क करने के साथ टीकाकरण केन्द्र को आने हेतु स्वास्थ्य टीम से सहयोग करने को कहा गया है।
ओडिशा में अब तक 8 लाख 90 हजार 918 लोग दूसरा डोज लेने वाले हैं। केन्द्र सरकार की तरफ से सही समय पर टीका नहीं आने से उन्हें टीका प्रदान करने में देरी हो रही है। टीकाकरण अधिवेशन प्लानिंग करते समय दुसरे डोज पर प्राथमिकता दी गई है। को-विन पोर्टल में दूसरा डोज टीका के लिए इंतजार में रहने वाले लोगों की सूची प्राप्त करने के साथ आशा-आंगनबाड़ी कर्मचारी, स्वयंसेवी की मदद से टीका प्रदान कनरे की व्यवस्था की जाएगी। यदि दूसरा डोज लेने से कोई व्यक्ति बच जाता है तो फिर स्वास्थ्य कर्मचारी अग्रिम पंक्ति के योद्धा को पहला डोज टीका दिया जा सकता है। उसी तरह से 18 से 44 साल के लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार की तरफ से निजी अस्पतालों को दिए जाने वाले टीका को वापस लेने निर्देश दिया गया है।