-
गोलंथरा थाना प्रभारी का तबादला, एएसआई और संतरी निलंबित
-
डीआईजी ने किया थाने का निरीक्षण
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले के गोलंथरा थाने में एक आरोपी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. लापरवाही के मामले में गोलंथरा थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है, जबकि एक एएसआई और एक संतरी का तबादला कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि गोलंथरा थाना के रंगीपुर गांव के गणेश चंद्र नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. खबर है कि गांव में शराब पीने के बाद यह शोरगुल कर रहा था. इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस उसे थाने ले आयी. थाने में उसने आत्महत्या कर ली. इस युवक पर पहले से ही हत्या का एक मामला भी दर्ज है.
इस खबर के सुर्खियों में आने पर डीआईजी (दक्षिण रेंज) सत्यव्रत भोई और एसपी पिनाक मिश्र, एसडीपीओ जयंत महापात्र गोलंथरा थाना निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान लापरवाही पाये जाने पर थाने डीसीओ (डेली कॉल आफिसर) एएसआई प्रकाश चंद्र आचार्य तथा संतरी दीप्ति प्रकाश जेना को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही थाना प्रभारी बालुली नायक का तबादला कर दिया गया है.
एएसपी प्रभात चंद्र राउतराय आत्महत्या के मामले की जांच कर रहे हैं तथा डीएसपी मुख्यालय प्रकाश चंद्र जेना अप्राकृति मौत के मामले की जांच कर रहे हैं.