भुवनेश्वर. बुधवार से उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले समस्त शिक्षण संस्थानों में ग्रीष्मावकाश की घोषणा की गई है. पांच मई से 31 मई तक विभाग के अधीन आने वाले समस्त महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पत्र लिख कर इस बारे में अवगत करा दिया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव शाश्वत मिश्र द्वारा लिखे गये इस पत्र में कहा गया कि इन गर्मियों की छुट्टियों में आनलाइन क्लास या परीक्षाएं न आयोजित करें. लेकिन पीएचडी व अन्य रिसर्च स्कोलर्स के लिए पूर्व में निर्धारित की गई साक्षातकारों का आयोजन किया जा सकेगा. इस दौरान गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षण संस्थानों के आफिस कार्य किये जा सकते हैं, लेकिन कोविद नियमों का पालन करना होगा.