-
जगह-जगह ट्रैफिक जाम, घंटों फंसे रहे जाम में लोग
-
ईद पर्व को लेकर खरीदारी में जुटे लोग
-
छत्र बाजार में फोटो लेने पर फोटोग्राफर को मिली धमकी
शैलेश कुमार वर्मा. कटक
पांच मई से लॉकडाउन के शुरू होने से पहले आज कटक के बाजारों में खरीदारों की जमकर भीड़ देखने को मिली. सोमवार को इतनी भीड़ लगी कि लोग घंटों जाम में फंसे रहे. लोगों में यह डर समा गया कि लॉकडाउन के दौरान कहीं जरूरत की सामान नहीं मिल पाएगी. भीड़ के कारण मंगलवार को भी कटक में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही. किराना दुकान, सब्जी दुकान, कपड़ा दुकान एवं होलसेल मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिली. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में घंटों लग रहा था. कटक के नंदीसाही, बालू बाजार, चौधरी बाजार, तिनकोनिया बागीचा, पीठापुर, झोलासाही, बक्सी बाजार, छत्र बाजार आदि जगहों पर काफी भीड़ देखने को मिली.
छत्र बाजार में मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार
कटक के सबसे बड़े सब्जी मार्केट छत्र बाजार में बुधवार को अत्यधिक भीड़ देखने को मिली. यहां कोविद गाइडलाइन का पूरा उल्लंघन करते हुए पाया गया. प्रिंट मीडिया के फोटोग्राफर के फोटो लेने पर बाजार कमेटी के दो युवकों ने आपत्ति जतायी. फोटोग्राफर को फोटो लेने से मना करते हुए दुर्व्यवहार किया एवं मारने की भी धमकी दी. जिसका मीडियाकर्मियों ने घोर विरोध किया है और पुलिस प्रशासन को जानकारी भी दी गई है. इधर कुछ इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था इतनी चरमराई रही कि वहां ट्रैफिक पुलिस भी जाम पर नियंत्रण पाने में विफल रही.
ईद पर्व की खरीदारी पर उमड़ा सैलाब
ईद को लेकर बाजार में खरीदारी करने में लोग जुटे थे. ईद पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली. गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद 14 मई को मनाया जाएगा. 14 मई को लॉकडाउन होने के कारण लोग खरीदारी करने में जुट गए हैं. गौरतलब यह है कि ईद पर्व मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े धूमधाम से भाई चारे के साथ मनाते हैं. इस पर्व का मुस्लिम समुदाय को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस समुदाय के लोग 30 दिन यानी एक महीना तक लगातार रोजा रखने के बाद लोग ईद का पर्व मनाते हैं ईद का त्योहार भाईचारे अमन एवं शांति का त्योहार है. इस दिन बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी नए वस्त्र धारण कर एक-दूसरे के साथ गले मिलकर बधाई देते हैं.