भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 511 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 22,36,850 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इससे पहले तीन मई को ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर दी गयी जानकारी में बताया गया था कि कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 122 वाहनों को जब्त किया गया था. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 9,02,200 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई थी. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की कर रही है.
लॉकडाउन से पहले चंद मास्क पर भटका कमिश्नरेट का कानून, कोविद प्रोटोकाल के माखौल पर नहीं पड़ी नजर