बरगढ़. जिले में एक बेटा के पाजिटिव होने के बाद उसकी मां के अंतिम संस्कार के लिए एक संस्था आगे बढ़कर सामने आयी. राजबोरासाम्बर ब्लाक के एक युवक का इलाज कोरोना संक्रमण की वजह से बरगढ़ कोविद अस्पताल में चल रहा है. इसी बीच घर में उसकी मां की मौत हो गई. शव के अन्तिम संस्कार में देर होने की वजह से बरगढ़ संकल्प परिवार ने आगे आकर उनके अन्तिम संस्कार का जिम्मा उठाया. इस दौरान बुडामाल सरपंच चतुर्भुज मेहेर, गिरिधारी राणा, जीआरएस सुजित पण्डा, वार्ड पार्षद भगत पटेल, जनप्रतिनिधि युधिष्ठीर बारिक, राजबोरासाम्बर ब्लाक प्रशासन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …