भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क और बॉटनिकल गार्डन साल में दूसरी बार आगंतुकों के लिए बंद रहेंगे. यहां प्रवेश पर एक से 15 मई तक पाबंदी लगायी गयी है. कोविद-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम के रूप में यह निर्णय लिया गया है.
यह जानकारी नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के उपनिदेशक ने मीडिया को दी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भुवनेश्वर नगर निगम ने 21 अप्रैल से अगले आदेश तक राजधानी में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया है. भुवनेश्वर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिंगराज मंदिर को 18 अप्रैल से बंद कर दिया गया है. इसी तरह से पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है तथा पुरी शहर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है.