-
चालकों के साथ-साथ लोगों को कोरोना नियमों के पालन करने के बारे में दी जानकारी
आशीष डिडवानिया, भद्रक
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जनजागरुकता फैलाना का बीड़ा भद्रक ट्रक मालिक संघ ने उठाया है. वह चालकों के साथ-साथ लोगों को भी कोरोना नियमों के पालन के बारे में जानकारियां प्रदान कर रहा है. चरम्पा स्थित अपने कार्यालय में मुफ्त मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण किया जा रहा है. ट्रक चालकों, सहायकों, श्रमिकों एवं गरीबों को दो शिविरों में लगभग 2000 मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये गए. भद्रक ट्रक मालिक संघ समय समय पर अपने व्यवसाय के साथ सामाजिक दायित्वों को बखूबी समझ कर जिम्मेदारियों का पालन करता है.
पिछले साल कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त खाना, पीने का पानी, मास्क आदि जैसे जरूरी सामग्रियों का वितरण किया था. संघ के अध्यक्ष अमिय राउत के साथ सचिव रजत नायक, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता, उपाध्यक्ष सेक नईम, संयुक्त सचिव काजिम मोहम्मद फिरोज प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर प्रशासन द्वारा जारी सभी कोविद दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामग्रियों का वितरण किया. सचिव रजत नायक ने समाज सेवा के कार्यों करने में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण शिविर भी आयोजित करने की इच्छा जताई. संघ सभी खर्चे अपने कोष से कर रहा है. आगे भी सभी कार्य के लिए पर्याप्त कोष उपलब्ध है. यह जानकारी कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने दी.