Home / Odisha / मिनेश खंडेलवाल मायुमं, भुवनेश्वर के निर्विरोध अध्यक्ष बने

मिनेश खंडेलवाल मायुमं, भुवनेश्वर के निर्विरोध अध्यक्ष बने

  • निर्वाचन एवं शपथ ग्रहण समारोह ऑनलाइन संपन्न

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर मारवाड़ी युवा मंच के नए अध्यक्ष मिनेश खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए है. चुनाव के साथ साथ ही समय को देखते हुए शपथ समारोह का आयोजन भी ऑनलाइन किया गया. सीए अनिल अग्रवाल ने  मिनेश खंडेलवाल को अध्यक्ष के पद के लिए शपथ पाठ करवाया. रामशंकर रूंगटा ने अरूण अग्रवाल को सचिव,  हरीश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष व गीतांजलि केजरीवाल को उपाध्यक्ष के पद के लिए शपथ ग्रहण करवाया. नए अध्यक्ष मिनेश खंडेलवाल ने कहा कि स्वयं से ऊपर सेवा का भाव रखने वाली इस सामाजिक संस्था का अध्यक्ष के रूप में नया दायित्व मिलने पर समस्त युवा साथी को धन्यवाद एवं आगामी कार्यकाल में नए नए सेवा कार्य करने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा. सभी युवा साथियों को इस कोरोना काल में आगे आकर सेवा कार्य करने के लिए आह्वान करता हूं. मारवाड़ी युवा मंच एक अग्रणी सामाजिक संस्था है जो कि विभिन्न समय पर जरूरत मंदों तक अपनी सेवा पहुंचाती है. अमृतधारा (ठंडा पानी का प्याऊ), रक्तदान शिविर, होम्योपैथिक चिकित्सा, आपदा विपदा के समय राहत कार्य, मृत व्यक्ति (शव) वाहन, सत्यनगर में शव दहन के लिए लकड़ी आदि कार्य विगत 15 वर्ष से चली आ रही है. निवर्तमान  अध्यक्ष मुन्नलाल अग्रवाल, इलेक्शन ऑफिसर किशन बलोडिया,  सुमन खंडेलवाल,  प्रकाश डालमिया,  दीपक मोदी, सपना खंडेलवाल, सरिता अग्रवाल, चिरंजी लाल शर्मा, विमल अग्रवाल, मनोज शर्मा, गौरव लाल, दीपक अग्रवाल, निहारिका लडिया, विशाल अग्रवाल,  उत्तम सराफ सहित युवा साथियों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *