रेढ़ाखोल- रेढ़ाखोल पुलिस ने विसीपाली चौक में छापामारकर एक बाइक से 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम तरणीसेन बाघ एवं जोगेन्द्र प्रसाद राज बताया गया है। दोनों आरोपी बौद्ध जिला के रहनेवाले हैं। रेढ़ाखोल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …