भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी बैंकों में ग्राहक सेवा के समय बदल दिए गए हैं. अब ग्राहक सेवा सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध होगी. संशोधित समय आज से लागू हो गया है और यह 15 मई तक जारी रहेगा.
इसी प्रकार शहरी में कोरोना की चेन श्रृंखला को तोड़ने के लिए राज्य में यूएलबी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी शहरी केंद्रों की बैंक शाखाओं और कार्यालयों में बैंकिंग सेवा निलंबित रहेंगी.
वित्त विभाग के उपसचिव तारकांत भक्त ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति ओडिशा (एसएलबीसी) के महाप्रबंधक, यूको बैंक-कम-संयोजक को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि रोटेशन के आधार पर बैंकों के प्रशासनिक कार्यालय और शाखाएं 50% से कम कर्मचारियों के साथ कार्य कर सकती हैं. हालांकि, जो शाखाएं 5 या उससे कम स्टाफ की हैं, शाखा के प्रभावी कामकाज को और स्टाफ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संबंधित नियंत्रण कार्यालयों द्वारा उपयुक्त निर्णय लिया जा सकता है और जनता के लिए बिना बाधित बैंकिंग सेवा सुनिश्चित की जा सकती है.
बैंकों को जमा, नकद निकासी, प्रेषण और सरकारी व्यवसायों और उधार से संबंधित गतिविधियों को स्वीकार करने जैसी अनिवार्य सेवाएं जारी रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, सभी बैंकों को सभी जिलों में एटीएम में पर्याप्त नकदी रखने की सलाह दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
