-
राज्य में मौत का आंकड़ा दो हजार तथा सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार के पार
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना संक्रमण स्थिर होने के बावजूद खतरे की घंटी बजा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 10 रोगियों की मौत हो गयी है, जबकि 6073 नये पाजिटिव पाये गये हैं.
मृतकों में सर्वाधिक चार रोगियों की मौत खुर्दा जिले में और तीन रोगियों की मौत सुंदरगढ़ जिले में हुई है. अन्य दो रोगी की मौत रायगड़ा जिले में तथा एक रोगी की मौत बौध में हुई है. कोरोना से राज्य में मौत का आंकड़ा दो हजार के पार चला गया है. इसी तरह से संक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार के पार चली गयी है.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये कुल कोरोना संक्रमितों 6073 में से संगरोध केंद्र से 3522 मामले तथा स्थानीय संक्रमण के 2551 मामले शामिल हैं. खुर्दा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार चली गयी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 239, बालेश्वर जिले में 78, बरगढ़ जिले में 286, भद्रक जिले में 65, बलांगीर जिले में 457, बौध जिले में 64, कटक जिले में 198, देवगढ़ जिले में 36, ढेंकानाल जिले में 12, गजपति जिले में 79, गंजाम जिले में 209, जगतसिंहपुर जिले में 62, जाजपुर जिले में 107, झारसुगुड़ा जिले में 359, कलाहांडी जिले में 277, कंधमाल जिले में 34, केंद्रापड़ा जिले में 64, केंदुझर जिले में 266, खुर्दा जिले में 1092, कोरापुट जिले में 76, मालकानगिरि जिले में 29, मयूरभंज जिले में 149, नवरंगपुर जिले में 206, नयागढ़ जिले में 110, नुआपड़ा जिले में 400, पुरी जिले में 226, रायगड़ा जिले में 77, संबलपुर जिले में 158, सोनपुर जिले में 74, सुंदरगढ़ जिले में 371, तथा स्टेट पूल में 213 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 4180
- अब तक कुल परीक्षण – 9954739
- अब तक कुल पॉजिटिव – 420129
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 367111
- अब तक कुल मौत – 2007
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 50958