भुवनेश्वर. सात राज्यों को आज ओडिशा से आक्सीजन भेजा गया है. कुल 67 टैंकरों से 1026 मीट्रिक टन आक्सीजन विभिन्न राज्यों को भेजा गया है. राज्य के पुलिस एडीजी जशवंत जेठवा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के 22 टैंकरों से 458.3 मीट्रिक टन आक्सीजन भेजा गया है. इसी तरह तेलंगाना के लिए 17 टैंकरों में 291 मीट्रिक टन तथा महाराष्ट्र को 6 टैंकरों से 102.06 मीट्रिक टन आक्सीजन भेजा गया है.
मध्य प्रदेश को 8 टैंकरों में 131.23 मीट्रिक टन, हरियाणा को 8 टैंकरों में 187.51 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 4 टैंकरों में 66.36 मीट्रिक टन तथा छत्तीसगढ के लिए 2 टैकरों से 30.67 मीट्रिक टन आक्सीजन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सुरक्षा के बीच ग्रीन कोरिडर से यह आक्सीजन टैंकर भेजे गये हैं.