-
महिमानंद मिश्र, एलएन मित्तल, अनिल अग्रवाल और नवीन जिंदल ने दिखायी दरियादिली
-
शुरू हुआ गरीबों को मदद पहुंचाने का काम
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
देश में दूसरी लहर में कोरोना के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई में ओडिशा के उद्योगपतियों ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जैसे ही देश के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया, वैसे ही राज्य में सक्षम विभुतियां भी मदद के लिए स्वतः निकल पड़ी. ओडिशा के उद्योगपति महिमानन्द मिश्र, एलएन मित्तल, अनिल अग्रवाल तथा नवीन जिंदल जैसे अनेक उद्योगपतियों ने कोविद-19 की दूसरी लहर में ओडिशा के लोगों समेत भारत के अनेक जरुरतमंद राज्यों को आक्सीजन आपूर्ति हेतु सहयोग के लिए स्वतः हाथ बढ़ाया है. यह सबकुछ नवीन पटनायक के आह्वान पर हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली तथा तेलंगाना समेत कई राज्यों को आक्सीजन की पहली खेप प्राप्त भी हो चुकी है. इस बीच ओडिशा के ये उद्योगपति अपनी-अपनी कंपनी के सामाजिक दायित्व के तहत सहयोग दे रहे हैं. ओडिशा की राजनीति में अजातशत्रु बनकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगातार पांच बार से ओडिशा की सामान्य जनता के दिलों पर राज करते हुए एक विदेह संतराजनेता के रुप में दिन-रात 24 घण्टें अपनी निःस्वार्थ सेवाएं ओडिशा की आम जनता को दे रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर ओडिशा के ये सभी नामी उद्योगपति स्वतः सहयोग दे रहे हैं. ये उद्योगपति मास्क, सेनिटाइजर तथा अनेक जरुरी सेवाएं आदि अपनी-अपनी कंपनी की ओर से निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. भारत के जरुरतमंद राज्यों को ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट से लेकर जेएसपीएल तथा टाटा स्टील जैसी अनेक निजी कंपनियों ने भी यह आश्वासन दिया कि आक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होने देंगे. उसके लिए अधिक से अधिक आक्सीजन का उत्पादन करेंगे. उसकी आपूर्ति की जाएगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का मान-सम्मान कभी कम होने नहीं दिया जाएगा. ओएसएल, ओडिशा स्टेवेंडर्स लिमिटेड के प्रबंधनिदेशक उद्योगपति महिमानन्द मिश्र ने बताया कि उन्होंने जैसे ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मास्क अभियान की उद्घोषणा सुनी, उन्होंने तत्काल लगभग एक लाख कीमती फेसमास्क तैयार कराकर अपनी ओर उसका वे निःशुल्क वितरण कराया.