-
जिला प्रशासन ने ठोंका 25 हजार रुपये का जुर्माना, मालिक से साथ-साथ दो कर्मचारी भी गिरफ्तार
आशीष कुमार डिडवानिया, भद्रक
भद्रक जिले में साप्ताहंत शटडाउन के दौरान दवा दुकान में धूम्रपान की सामग्रियां बेचे जाने के मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उसे सात दिनों के लिए सील कर दिया है. यह घटना भद्रक शहर की है, जहां मुख्य चिकित्सालय के सामने वर्षों पुराने दीनदयाल मेडिसीन स्टोर को तहसीलदार, सहरांचल थाना अधिकारी, उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में सात दिनों के लिए सील कर दिया गया.
यहां दवा की इस दुकान में शटडाउन में धूम्रपान सामग्रियां, तम्बाकू और गुटखा आदि बेचते हुए पाए गए. यह नियमों के विरुद्ध था. इसकी सूचना मिलते ही प्रशानिक अधिकारी मौके पहुंचे और जांच में तथ्यों को सही पाया. इस दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ दुकान के मालिक के साथ दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.