गोविंद राठी, बालेश्वर
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और पड़ोसी राज्यों में नये वेरियंट मिलने के बाद राज्य सरकार की सीमा पर जांच के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक अभय ने आज बालेश्वर, मयूरभंज और भद्रक जिले में नियमों के अनुपालन को लेकर समीक्षा की.
कोरोना वायरस का संक्रमण पड़ोसी छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पर खतरनाक दर से फैल रहा है. इस कारण बालेश्वर और मयूरभंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी कोरोना पाजिटिव मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
आज बालेश्वर की अपनी यात्रा के दौरान पुलिस महानिदेशक अभय ने दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस द्वारा राज्य में आ रहे प्रवासी एवं दूसरे राज्य के लोगों के क्वारेंटाइन उपायों की जांच भी की.
डीजीपी ने पश्चिम बंगाल से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देने के साथ सीमा चौकियों पर बंद और वापसी की जांच सहित रात के कर्फ्यू को कड़ा करने के लिए कहा.
बालेश्वर जिले के लक्ष्मणनाथ और उदयपुर की सीमा पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है. इसी तरह, मयूरभंज सीमा पर हाटीबाड़ी और चक्षुलियापाड़ा में चौबीसों घंटे चेकिंग चल रही है.
इसके अलावा, ओएसएपी कर्मियों की सात प्लाटून को बालेश्वर में और चार को मयूरभंज में कोविद नियमों के पालन को लेकर तैनात किया गया है.
भद्रक जिले में कोविद सकारात्मक रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पुलिस और जिला प्रशासन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाया है. ओडिशा के डीजीपी ने भद्रक जिले में कोविद स्थिति और जिला पुलिस द्वारा प्रवर्तन प्रयासों की भी समीक्षा की.
जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में एडीजी यशवंत जेठवा, पूर्वांचल आईजी दिप्तेश पटनायक और भद्रक एसपी चरण सिंह मीणा ने भाग लिया.