अमित मोदी, अनुगूल
राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा अनुगूल के विधायक रजनी कांत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले में दो कोविद अस्पताल खोलने की मांग की है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मामले काफी तेजी बढ़ रहे हैं. जिले में काखी संख्या में उद्योग हैं. इसलिए यहां कर्मचारियों की संख्या भी अधिक है. इनकी सुरक्षा के लिए कोविद अस्पताल की जरूरत है. सन् 2019 में कोविद आने के बाद राज्य सरकार द्वारा एमसीएल द्वारा बनाये गए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में कोविद हॉस्पिटल खोला गया था. इससे हम लोगों की जान बचाने में कामयाब हुए थे. हाल ही कुछ दिन पहले जिले में कोविद के कारण दो मरीजों की मौत हो गयी है. एक बार फिर वक्त आ गया है कि समय की बर्बादी न करते हुए दुबारा से कोविद हॉस्पिटल खोलना चाहिए. इन परिस्थितियों को देखते हुए सिंह ने राज्य सरकार से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द 2 कोविद हॉस्पिटल खोलने के लिए निर्णय करें. एमसीएल द्वारा बनाये गए मेडिकल कॉलेज को कोविद हॉस्पिटल करने के साथ नालको द्वारा बनाये गए नेत्र हॉस्पिटल को भी कोविद हॉस्पिटल बना दिया जाए. कोरोना की द्वितीय लहर का पहले से ज्यादा घातक होना चिंता का विषय है. अनुगूल जिले में हर रोज कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इन अस्पतालों को चालू करने से आसपास के जिलों को भी लाभ होगा.