शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
एक बार फिर गंजाम जिले के एक प्रवासी श्रमिक की मौत ट्रेन में हो गयी है. वह गुजरात के सूरत से पुरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में विशाखापट्टनम के पास उसकी ट्रेन में मौत हो गयी. मृतक की पहचान, गंजाम जिले के बेगुनियापड़ा प्रखंड के तहत मिरीगिलेंडी गांव के भागीरथी गौड़ा के रूप में की गई. गुजरात में कोविद-19 प्रतिबंधों के बाद वह दो दिन पहले वह पुरी-ओखा एक्सप्रेस से घर आ रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी थे. इसी दौरान गौड़ा ने विशाखापट्टनम के पास चलती ट्रेन के अंदर दम तोड़ दिया. उनके बेटे ने कहा कि हाल ही में सूरत में उन्हें बुखार और खांसी हुई थी और इलाज के बाद ठीक भी हो गये थे. बेटे ने कहा कि मेरे पिता को कोई अन्य बीमारी नहीं थी, लेकिन कुछ दिनों पहले बुखार और खांसी से संबंधित बीमारी के कारण मैंने डॉक्टर से सलाह ली थी. डॉक्टर की सलाह के अनुसार विभिन्न स्वास्थ्य जांच करायी थी. इलाज के बाद वह भी ठीक हो गये थे.
इस दौरान ब्रह्मपुर स्टेशन पर लोगों ने मदद नहीं की. शव को खुर्दा जिले के बालूगांव स्टेशन पर डिब्बे से बाहर लाया गया. जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है. जीआरपी ने मामला दर्ज किया और प्रवासी श्रमिक की मौत की जांच शुरू की. उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण लाकडाउन और शटडाउन लागू होने के बाद काफी संख्या में प्रवासी सूरत घर वापस आ रहे हैं.