Home / Odisha / द टाइम्स हायर एडुकेशन की रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय 201प्लस में शामिल

द टाइम्स हायर एडुकेशन की रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय 201प्लस में शामिल

  • रीड्युस इन्इक्वालिटींज मानदण्ड पर विश्व में 86रैंक कीट को मिला

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

द टाइम्स हायर एडुकेशन रैंकिंग में विश्व के नामी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर को 201 प्लस में शामिल कर लिया गया है तथा कीट को रीड्युस इन्इक्वालिटींज मानदण्ड पर विश्व में 86रैंक प्रदान किया गया है. पार्टनरशिप मानदण्ड पर कीट 100 प्लस स्थान पर एवं क्वालिटी एडुकेशन, शांति, न्याय तथा स्ट्रांग संस्थान की रैंकिंग में 201 प्लस रैंक पर आंका गया है. गौरतलब है कि द टाइम्स हायर एडुकेशन प्रतिवर्ष कुल अलग-अलग चार मानदण्डों पर विश्व के हजारों नामी विश्वविद्यालयों का सर्वेक्षण कर उसकी लेटेस्ट रैंकिंग का प्रकाशन करता है. 2020 के सर्वेक्षण में कीट को 501 प्लस रैंक प्रदान किया गया था. साथ ही साथ वर्कप्लेस आफ द ईयर श्रेणी में कीट को अवार्ड एशिया 2020 भी मिला था. सच तो यह भी है कि पिछले लगभग 17 वर्षों से कीट अपने सामाजिक दायित्व, शोधकार्य तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सतत अग्रसर है. ऐसे में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए द टाईम्स हायर एडुकेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के समस्त शीर्ष अधिकारियों तथा संकायसदस्यों को बधाई दी है.

 

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *