Home / Odisha / भुवनेश्वर नगर निगम जारी की नई गाइडलाइन

भुवनेश्वर नगर निगम जारी की नई गाइडलाइन

भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र में कोरोना के रोज नये रिकार्डतोड़ संक्रमण को देखते हुए भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के सोमवार को शहर के बाजारो, सार्वजनिक स्थानों, हाट और सार्वजनिक पार्कों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) द्वारा ओडिशा के शहरी इलाकों में सप्ताहांत शटडाउन करने सहित संशोधित दिशानिर्देशों की घोषणा करने के बाद सोमवार देर शाम को बीएमसी सार्वजनिक स्थानों के लिए नए मानदंडों की घोषणा की.

बीएमसी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि बीएमसी के जोनल उपायुक्त संबंधित बाजारों के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करेंगे. साथ ही यहां लोगों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय एसीपी और आईआईसी के परामर्श से लिया जायेगा. साथ ही दुकानदारों से कहा गया है कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए उन्हें आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठना होगा. इस दौरान बीडीए और बीएमसी की प्रवर्तन टीमें स्थानीय पुलिस की मदद से दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवधिक तरीके से उचित कदम उठायेंगे.

इसी तरह, बीएमसी ने शहर में सार्वजनिक पार्कों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार, बच्चों के खुले व्यायामशाला और खेल उपकरण का प्रयोग नहीं कर सकते हैं.

यदि पार्क में जाते हैं तो फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरियों के मानदंडों को बनाये रखना अनिवार्य कर दिया गया है. पार्क के अंदर थूकने या नशीले पदार्थों का सेवन करते पाए जाने वाले व्यक्तियों को भारी जुर्माना देना होगा.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *