-
सुंदरगढ़, नुआपड़ा और खुर्दा में सबसे अधिक पाए के संक्रमित
-
कई जिलों में 200 से अधिक तो तीन जिलों में 400 से ऊपर दर्ज किए गए मामले
हेमंत कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान और चार संक्रमित की की मौत हो गई तथा 4445 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से कई जिलों में 200 से अधिक, तो 3 जिलों में 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक संक्रमित सुंदरगढ़, नुआपड़ा और खुर्दा जिले से हैं.
सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 722 मामले पाए गए हैं. इसके बाद खुर्दा जिले में 587 पॉजिटिव पाए गए.
इधर, राज्य सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान और 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक मरीज झारसुगुड़ा जिले का है. दूसरा केंदुझर और दो मरीज सुंदरगढ़ जिले के हैं. इन चारों की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हुई है.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संगरोध केंद्र से 2574 तथा स्थानीय संक्रमण के 1871 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार अनुगूल जिले में 87, बालेश्वर जिले में 123, बरगढ़ में 178, भद्रक में 43, बलांगीर में 168, बौध में 21, कटक में 251, देवगढ़ में 35, ढेंकानाल में 20, गजपति में 10, गंजाम में 62, जगतसिंहपुर में 33, जाजपुर में 58, झारसुगुड़ा में 231, कलाहांडी में 273, कंधमाल में 29, केंद्रापड़ा में 35, केंदुझर में 75, खुर्दा में 587,
कोरापुट में 21, मालकानगिरि में 9, मयूरभंज में 100, नवरंगपुर में 127,
नयागढ़ में 50, नुआपड़ा में 437, पुरी में 219, रायगड़ा में 53, संबलपुर में 241, सोनपुर में 22, सुंदरगढ़ में 722 तथा स्टेट पूल में 125 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए : 1309
अब तक कुल परीक्षण : 9636052
अब तक कुल पॉजिटिव : 372703
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 346134
अब तक कुल मौत : 1948
अब तक कुल सक्रिय मामला: 24568