भुवनेश्वर. कोरोना महामारी को लेकर जारी पाबंदियों के बीच राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्यभर में चैती छठ पर आज कोरोना मुक्ति की कामना के साथ छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया. चैती छठ पूजा का आयोजन घरों में ही किया गया है.
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने सभी प्रकार के त्योहारों के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगा दी है. सभी प्रकार के पारंपरिक त्योहारों का आयोजन घरेलू स्तल पर ही किये जा रहे हैं.
इसके तहत चैती छठ पूजा का भी आयोजन घरों में ही किया जा रहा है. छठव्रतियों ने घर की छतों पर ही थाल में पानी रखकर छठपूजन की रस्मों को पूरा किया तथा पूरी दुनिया को कोरोना मुक्ति के लिए कामना की. कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ पूजा संपन्न होगी.