कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, नारी शक्ति, कटक इकाई की तरफ से काठगढ़ा शाही स्थित शिव मंदिर और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन, कटक शाखा की तरफ से बालू बाजार स्थित शीतला माता मंदिर में गणगौर पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष संतोषी चौधरी के साथ गायत्री शर्मा, मंजू अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, निर्मला उदयपुरिया आरती अग्रवाल सहित समाज की बहनें वहां पूजन करने आईं. शाम 4 बजे ईशर गोरा को पानी पिलाने के बाद सभी नाचते और गणगौर के गीत गाते हुए पुरी घाट पर गये और गणगौर को आगामी वर्ष फिर से आने के वादे के साथ विदा किये.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …