Home / Odisha / सावधान! भुवनेश्वर में कोरोना का स्थानीय संक्रमण काफी तेज

सावधान! भुवनेश्वर में कोरोना का स्थानीय संक्रमण काफी तेज

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

आप अगर राजधानी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको काफी सजग रहने की जरूरत है. आपकी थोड़ी भी लापरवाही न सिर्फ आपको बल्कि पूरे परिवार को मुश्किल में डाल सकती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कोरोना संक्रमण को लेकर, जो इन दिनों को भुवनेश्वर राजधानी को अपने गिरफ्त में ले चुका है. दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े परेशान करने वाले निकल रहे हैं. राजधानी क्षेत्र में कोरोना का स्थानीय संक्रमण क्वारेंटाइन सेंटर की तुलना में काफी अधिक है, जो राजधानी वासियों के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. इस बात का खुलासा भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से जारी किये जा रहे आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है. यदि हम  पिछले 15 दिनों के आंकड़ों पर एक विस्तृत नज़र डालने से पता चलता है कि राजधानी क्षेत्र में कोरोना का स्थानीय संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. पिछले सात में एक बड़ी संख्या स्थानीय संक्रमण के मामले के रूप में दर्ज हो रही है.

शनिवार, 17 अप्रैल को भुवनेश्वर राजधानी क्षेत्र में कुल 451 कोरोना पाजिटिव पाये गये थे, जिसमें से क्वारेंटाइन सेंटर से सिर्फ 91 मामले थे और स्थानीय संक्रमण के 360 मामले थे. 16 अप्रैल को कुल पाजिटिव मामला 311 था, जिसमें से 66 क्वारेंटाइन सेंटर से और 254 स्थीय संक्रमण के मामले थे. 15 अप्रैल को 379 में से 109 क्वारेंटाइन से, जबकि 270 स्थानीय संक्रमण के मामले थे. 14 अप्रैल को 307 मामलों में से क्वारेंटाइन से 69 तथा स्थानीय संक्रमण 238 था. 13 अप्रैल को 191 मामलों में से क्वारेंटाइन से 45 तथा स्थानीय संक्रमण 146 था. 12 अप्रैल को 190 पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन से 38 तथा स्थानीय संक्रमण 152 था. 11 अप्रैल को कुल 148 पाजिटिव मामलों में से क्वारेंटाइन से 32 और स्थानीय संक्रमण संख्या 116 थी. इसी तरह 10 अप्रैल को 171 पाजिटिव मामलों में से 53 क्वारेंटाइन से और स्थानीय संक्रमण के 126 मामले थे. राजधानी शहर में वार्ड संख्या 2, 12, 19, 23 (खंडगिरि) और 27 (नयापल्ली) में पाजिटिव मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. नयापल्ली में पिछले 7 दिनों के दौरान इलाके में कोराना पाजिटिव मामलों में उछाल देखी गयी है.

शनिवार तक आंकड़ों के अनुसार भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कुल पाजिटिव संख्या 35341 तक पहुंच गयी थी. इनमें से 32755 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 250 की मौत हो चुकी है. इस क्षेत्र में शनिवार तक 2315 सक्रिय मामले थे.

Share this news

About desk

Check Also

वक्फ बिल विवाद पर डैमेज कंट्रोल में जुटे नवीन

 मुस्लिम प्रतिनिधियों से मुलाकात कर दिया कार्रवाई का आश्वासन  कहा-जो जरूरी होगा, किया जाएगा  नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *