भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओडिशा सरकार ने गुरुवार को कक्षा 10, 12 के छात्रों (2020-21 शैक्षणिक सत्र) के लिए सभी वर्गों की कक्षाओं को 19 अप्रैल से निलंबित करने की घोषणा की है. साथ ही स्पष्ट कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि शैक्षणिक संस्थानों में कोई शैक्षणिक कार्य नहीं हो.यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) और प्लस-II परीक्षा सहित सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा के बाद आया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन, सरकारी और गैरसहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों के तहत सभी स्कूलों में कक्षाओं का निलंबन का नियम लागू होगा. सीबीएसई द्वारा 14 अप्रैल को जारी किया गया परिपत्र सीबीएसई और ओडिशा आदर्श विद्यालयों से संबद्ध सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर लागू होगा. इन संस्थानों के स्कूल और हॉस्टल भी 19 अप्रैल से बंद रहेंगे.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …