-
सुंदरगढ़़ में 631 और खुर्दा जिला में 438 सर्वाधिक पॉजिटिव
-
9 जिलों में 100 से ऊपर पहुंची संक्रमण की संख्या
हेमंत कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना बेकाबू हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि
पॉजिटिव मरीजों मरीजों की संख्या 3000 के पास पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 2989 नए मामलेेेेे पाए गए हैंं. इनमें सर्वाधिक संक्रमित लोगों की संख्या सुंदरगढ़ और खुर्दा जिला में है. साथ ही 9 जिलों में 100 से ऊपर पॉजिटिव मरीजों की संख्या दर्ज हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है.
नए पॉजिटिव मामलों में संगरोध केंद्र से 1733 तथा स्थानीय संक्रमण के 1256 मामले शामिल हैं.
इधर, राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि कलाहांडी तथा केंदुझर जिले में 1-1 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार अनुगूल में 65, बालेश्वर में 83, बरगढ़ में 126, भद्रक में 34, बलांगीर में 110, बौध में 10, कटक में 208, देवगढ़ में 23, ढेंकानाल में 21, गजपति में 15, गंजाम में 63,
जगतसिंहपुर में 24, जाजपुर में 51, झारसुगुड़ा में 84, कलाहांडी में 260, कंधमाल में 8, केंद्रापड़ा में 11, केंद्रझर में 77, खुर्दा में 438, कोरापुट में 14, मालकानगिरि में 2, मयूरभंज में 38, नवरंगपुर में 43, नयागढ़ में 12, नुआपड़ा में 151, पुरी में 112, रायगड़ा में 27, संबलपुर में 148, सोनपुर में 6, सुंदरगढ़ में 631 तथा स्टेट पूल में 94 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आंकड़ें एक नजर में
नए स्वस्थ हुए 610
अब तक कुल परीक्षण 9496291
अब तक कुल पॉजिटिव 358342
अब तक कुल स्वस्थ हुए 341733
अब तक कुल मौत 1935
अब तक कुल सक्रिय मामले 14621