-
जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान
कोरोना की दूसरी लहर से भी निपटने के लिए गंजाम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गंजाम जिला के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने आज कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी जनता को मीडिया के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि पहली बार की तरह कोविद मैनेजमेंट को सक्रिय मोड में लाया गया है. उन्होंने जिले की जनता को भरोसा दिलाया कि कोरोना की जो भी स्थिति होगी, उससे हम निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से अब तक गंजाम में 347 पाजिटिव पाये गये हैं, एक अप्रैल से अब तक 124 स्वस्थ हो चुके हैं. दो की मौत हो चुकी है. 245 सक्रिय मामले हैं. गत वर्ष 20 मार्च से लेकर दोनों फेस में गंजाम में आज तक 22321 कुल पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण की संख्या अन्य जिलों की तुलना में गंजाम में काफी कम है, लेकिन आगे क्या होगा कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि दूसरी लहर में कोरोना की संक्रमण दर काफी तेज है.उन्होंने कहा कि गंजाम में जिले में कोरोना टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है. 249 सेंटर में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. हेल्थ केयर सेंटर भी तैयार हैं. बड़ा मेडिकल एमकेसीजी में 150 बेड, 24 वेंटिलेटर तैयार हैं. 50 बेड बढ़ाया जा सका है. टाटा और अश्विनी भी तैयार हैं. इसी तरह हर क्षेत्रों में इलाज के लिए अस्पतालों में तैयारियां पूरी हैं. कोविद केयर सेंटर भी तैयार हैं.
पारला महाराज ए एंड बी ब्लाक, बीजू आदर्श विद्यालय में 1500 बेड तैयार हैं. अस्थायी मेडिकल कैंप भी तैयार हैं. हर प्रखंड में सौ-सौ बेड तैयार हैं, लेकिन लोग नहीं हैं. इस साल बाहर से आने वाले लोगों के लिए ब्लाक स्तर पर संगरोध केंद्र में रखने की तैयारी है. खासकर वैसे लोगों के लिए जिनके घरों में संगरोध की व्यवस्था नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या काफी कम है. अब तक 22 ब्लाकों 5440 में आये हैं. शहरों में 318 लोग आये हैं. पिछले साल की तुलना में यह संख्या कम है. हर दिन दो हजार जांच की जा रही है. जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया जा सकता है. बीते तीन दिनों में संख्या बढ़ रही है. कोरोना खतरे की घंटी बजा रहा है. संख्या दहाई में पहुंच चुकी है. सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया चल रहा है. बाहर से आने वालों को संगरोध में रखने और जांच करने की व्यवस्था की गयी है. बाजार और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से बात करके कोरोना नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. लोगों सो कोरोना नियमों का पालन करने से प्रसार को रोका जा सकता है. बेडों की उपलब्धता केंद्रीयकृत करने की योजना है. आक्सीजन और अन्य प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि यहां के टाउन हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे के साथ ब्रह्मपुर नगर निगम आयुक्त सिद्धेश्वर बालीराम बंडारू और उपजिलाधिकारी वी कृतिहसन भी उपस्थित थे.