-
तीनों परियोजनाओं के विस्तारित परियोजना के कार्यान्वय़न होने के बाद 6539 लोगों को मिलेगा रोजगार
भुवनेश्वर- तीन उद्योगों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. तीनों परियोजनाओं के विस्तारित परियोजना के कार्यान्वय़न होने के बाद 6539 लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य में तीन बड़े उद्योगों के निवेश प्रस्ताव को राज्य सरकार ने गुरुवार को अनुमोदन दे दिया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में खारबेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय क्लियरैंस कमेटी की बैठक में इनकों मंजूरी दी गई. इस बैठक के बाद राज्य के उद्योग मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं को अनुमति दी गई, उसमें रायगड़ा के कंसारीगुड़ा में स्थित हिंडालको के दो मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले एलुमिनियम रिफाइनरी प्लांट की स्थापना, तालचेर स्थित एनटीपीसी के थर्मल पावर प्लांट का विस्तार, सुंदरगढ़ जिले के कमांड गांव स्थित इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट का विस्तार शामिल हैं. इन तीनों परियोजनाओं के विस्तारित परियोजना का कार्यान्वय़न होने के बाद 6539 लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा. इन परियोजनाओं में 17833 करोड़ रुपये की राशि को निवेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंसारीगुड़ा स्थित हिंडालको एलुमिनियम रिफाइनरी प्लांट में आठ हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. दो मिलियन टन उत्पादन के वार्षिक क्षमता वाले इस प्लांट में 4250 लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह तालचेर के एनटीपीसी परिय़ोजना का विस्तार किया जाएगा. इस परिय़ोजना में 16 सौ मेघावाट बिजली प्राप्त करने के लिए 7698.46 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह रुंग़टा माइंस लिमिटेड द्वारा सुंदरगढ़ के कमंड में स्थित इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट की क्षमता 0.27 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 0.9 मीट्रिक टन किया जाएगा। इसमें 2.135 करोड़ रुपये की राशि का निवेश होगा तथा 2279 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.