-
13 अप्रैल को जन्मी सभी नवजात कन्याओं तथा उनकी माताओं का हुआ सेवा-सम्मान
13 अप्रैल को चैत्र नवरात्र के पहले दिन विप्र फाउण्डेशन, भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ की शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में नव दिवसीय “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ“ अभियान का शानदार आरंभ हुआ. 13 अप्रैल को जन्मीं उन सभी नवजात कन्यों को विप्र फाउण्डेशन, भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ की ओर से निःशुल्क डायपर, तेल, साबुन,पावडर, तौलिया तथा उनकी माताओं को हार्लिक्स, सेनिटाइजर आदि प्रदान कर उन्हें सेवास्वरुप सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉक्टर साधना दास विभागाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ओम प्रकाश मिश्र, शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्र, सचिव ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष पिंकी शर्मा, सुनंदा शर्मा, संयुक्त सचिव, संगीता जोशी, संजु शर्मा, डॉक्टर प्रीति मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य तथा विश्वनाथ शर्मा राज्य सचिव आदि उपस्थित रहकर आयोजकों का उत्साह तथा मनोबल बढ़ाया. मिली जानकारी के अनुसार, जिस प्रकार चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा मंगल हेतु होती है, ठीक उसी प्रकार लगातार नौ दिन तक यह नवजात कन्या-माता-सेवा विप्र फाउण्डेशन,भुवनेश्वर शाखा की महिला प्रकोष्ठ की ओर से निःशुल्क उपलब्ध होगी. भुवनेश्वर में जिस गति से कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है, उसमें नौ दिवसीय “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ “ अभियान के तहत विप्र फाउण्डेशन, भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ की यह ऐतिहातिक पहल सराहनीय मानी जा रही है.