-
भुवनेश्वर की बस्तियों में रहने वाले लोगों के स्थाई पट्टा व घर के लिए केंद्रीय मंत्री मंत्रियों से करूंगा बात – धर्मेंद्र प्रधान
भुवनेश्वर. राजधानी स्थापना दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर की सालियासाही बस्ती के कुछ लोग केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मंगलवार को मिले. उनके भुवनेश्वर स्थित आवास पर मिलकर इन लोगों ने उन्हें स्थाई जमीन का पट्टा व पक्का घर प्रदान करने के संबंध में चर्चा की. इस चर्चा के दौरान प्रधान ने उन्हें आश्वासन दिया कि भुवनेश्वर में रहने वाले बस्ती के लोगों की समस्याओं को लेकर वह केंद्रीय जंगल व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय गृह निर्माण व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि शहर की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के जमीन का पट्टा व घर उपलब्ध कराने संबंधी समाचार समस्या का स्थाई समाधान तथा इसको लेकर कैसे विशेष परियोजना हो सकती है इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बस्तियों में रहने वाले लोगों ने ओडिशा की नई राजधानी को उनकी मेहनत से बनाया है. हम लोग अच्छे घर में हैं, जिसके लिए उनका बड़ा योगदान है. राजधानी के स्थापना दिवस पर ऐसे लोगों को जमीन का पट्टा उपलब्ध कराने का प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है.