-
खरियार में अस्थायी मेडिकल कैंप स्थापित
नुआपड़ा. ओडिशा में दूसरी लहर में कोविद-19 का कहर जारी है. बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले के सिनापाली ग्राम पंचायत को बुधवार को चार दिनों के लिए माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. यहां छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सकारात्मक मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. कन्टेन्मेंट जोन के भीतर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है. नुआपड़ा पुलिस प्रशासन ने इसकी जानकारी देते हुए सभी क्षेत्रों के निवासियों को अपने-अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा है. नियमों के उल्लंघन पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस जोन में सभी प्रकार के संस्थान और प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. क्षेत्र में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, संस्थान और व्यक्तियों की आवाजाही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच बंद या निषिद्ध रहेगी. नुआपड़ा जिलाधिकारी स्वधा देवसिंह ने कहा कि पाजिटिव मामलों की संख्या में दैनिक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिनापाली ग्राम पंचायत को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना आवश्यक था. इधर खरियार में अस्थायी मेडकल कैंप तैयार रखा गया है. घर में होम क्वारेंटाइन की सुविधा नहीं होने की स्थिति में यहां रोगियों को रखा जायेगा.