भुवनेश्वर. वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर है. नंदनकानन चिड़ियाघर में मंगलवार को तीन नए छोटे मेहमानों का आगमन हुआ. रॉयल बंगाल टाइगर मेघा ने मंगलवार देर रात शहर के प्रसिद्ध जूलॉजिकल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया. इनके पिता रॉयल बंगाल टाइगर नदंन है.
इस बीच, चिड़ियाघर में बाघों की कुल आबादी 30 हो गई है, जिनमें से सात सफेद बाघ, चार मेलानिस्टिक और 13 रॉयल बंगाल बाघ हैं. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया है कि मां बाघिन और उसके 3 शावक स्वस्थ हैं और उन्हें सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है.
इससे पहले 28 मार्च को सफेद बाघिन विजया ने रॉयल बंगाल टाइगर सैफ के साथ संभोग के बाद तीन शावकों को जन्म दिया था. चिड़ियाघर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाघ के शावकों का रंग कुछ दिनों के बाद साफ हो जाएगा.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		

 
						
					